Amazing Facts

चींटियों के बारे में ५१ रोचक तथ्य | 51 Interesting Ants Facts In Hindi

Interesting Ants Facts In Hindi

Interesting Ants Facts In Hindi

Interesting Ants Facts In Hindi : चींटियों से अक्सर हमें दो-चार होना पड़ता है. घर में पड़ी खाने-पीने की चीज़ें के पास से निकली चींटियों  की लंबी कतार हमारा ध्यान खींच ही लेती है. खाने की चीज़ों को इनसे बचाने के लिए हमने कई तरीके भी आजमायें हैं, कई बार इनकी कतार बिगाड़ी है और इनके द्वारा काटे जाने पर तिलमिलायें भी हैं. आज हम इस छोटे से कीट के बारे में कुछ रोचक बातें  इस लेख के माध्यम से आपसे शेयर कर रहे हैं. पढ़िये चींटियों के बारे में ५१ रोचक तथ्य :  


01-10 Interesting Ants Facts In Hindi


१. चींटियाँ कीट समूह हाइमनोप्टेरा (insect group Hymenoptera) से संबंधित हैं, जिसमें ततैया (wasps) और मधुमक्खियां (bees) भी शामिल हैं.

२. पृथ्वी पर चींटियों का अस्तित्व लगभग १३० मिलियन वर्षों से है.

३. पृथ्वी पर चींटियों की १२,००० प्रजातियाँ मौज़ूद हैं.

४. वर्तमान में पृथ्वी पर लगभग १०,०००,०००,०००,०००,००० चींटियाँ हैं.

५. चींटियाँ आर्कटिक (Artic) और अंटार्टिका (Antarctica) को छोड़कर हर महाद्वीप में पाई जाती हैं.

६. पृथ्वी पर हर इंसान के पीछे लगभग १ मिलियन चींटियाँ हैं.

७. यदि दुनिया के सभी मनुष्यों का द्रव्यमान और दुनिया की सभी चींटियों का द्रव्यमान जोड़ा जाए, तो वो समान होगा.

८. चींटियाँ (Ants) दिखने में अवश्य छोटी सी हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वे अपने शरीर के वजन का ५० गुना भार लेकर चल सकती हैं.

९. चींटियों का औसत जीवनकाल २८ वर्ष होता है.

१०. रानी चींटियाँ (Ants) तीन दशक तक जीवित रह सकती हैं. यह पृथ्वी पर किसी भी कीट (insect) का सबसे लंबा जीवनकाल है.


11-20 Interesting Ants Facts In Hindi


११. चींटियों की दृष्टिक्षमता मात्र १-२ फ़ीट तक ही होती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि चींटियाँ आने आस-पास देखने के लिए अपनी आँखों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती. अपने सिर पर लगे एंटीना से ये चीज़ों को महसूस कर खोज लेती हैं और ख़तरों को भांप लेती हैं. इनकी आँखों में कई छोटे लेंस लगे होते हैं, जिनके कारण ये एक साथ हर दिशा में देखने में सक्षम होती हैं. वैसे कई चींटियाँ ऐसी भी होती हैं, जो पूरी तरह अंधी होती हैं.

१२. चींटियों के कान नहीं होते. वे कंपन (vibrations) के माध्यम से सुनती हैं.

१३. चींटियों के फेफड़े (lungs) नहीं पाए जाते. उनके शरीर में छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जिनसे ऑक्सीजन प्रवेश करती है और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है.

१४. फेफड़े नहीं होने के कारण चींटियाँ पूरे दिन पानी के भीतर रह सकती हैं.

१५. चींटियों के दो पेट होते हैं. एक पेट में वे अपने लिए भोजन एकत्रित करती हैं और दूसरे पेट में अन्यों के लिए.

१६. आधिकारिक रूप से चींटियाँ दुनिया की सबसे स्मार्ट कीट है. इनमें २,५०,००० मस्तिष्क कोशिकाएं (brain cells) होती हैं.

१७. कई लोगों का मानना है कि चींटियों का खून नीले रंग का होता है. लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. चींटियों का खून पूरी तरह से बेरंग होता है.

१८. उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (tropical regions) में चींटियाँ सभी जीवों के द्रव्यमान का २५% हिस्सा निर्मित करती हैं.

१९. कुछ चींटियों के बिल जमीन में २ फीट तक गहरे होते हैं.

२०. वैज्ञानिकों के अनुसार चींटियाँ का अस्तित्व आज से ११०-१३० मिलियन वर्ष पूर्व mid-cretaceous period से है. इसका अर्थ ये हुआ कि चींटियाँ Tyrannosaurus rex, Triceratops और Velociraptor जैसे डायनासोर्स (Dinosaurs) के समय से पृथ्वी पर मौज़ूद हैं.


21-30 Interesting Ants Facts In Hindi


२१. चीटियों के विकास के ४ चरण होते हैं : १) अंडे (egg) २) लार्वा (larva) ३) प्यूपा (pupa) ४) व्यस्क (adult). लार्वा (larva) चरण में जो पोषण और देखभाल प्राप्त होती है, वही उसका व्यस्क रूप का निर्धारण करते हैं. जिन लार्वा (larva) को अच्छा पोषण मिलता है, उनमें पंखों का विकास होता है और वे रानी चींटियाँ (Queen Ants) बनती है. जिन लार्वा को भोजन के श्रोत कम होने के कारण पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता, वे कार्यकर्त्ता चींटियों (worker ants) में विकसित होते हैं. कार्यकर्त्ता चींटियों (worker ant) के पंख नहीं होते.

२२. चींटियों की कॉलोनी में ३ प्रकार की चींटियाँ होती हैं; रानी चींटी (queen ant),  मादा श्रमिक (female workers) और नर चींटी (male ant).

२३. रानी चींटी का आकार अन्य चींटियों की तुलना में बड़ा होता है.

२४. सभी चींटियों के पंख नहीं होते. केवल नर और रानी चींटियों के पंख होते हैं.

२५. केवल रानी चींटियाँ की प्रजनन में सक्षम होती हैं. इनकी मुख्य भूमिका हजारों अंडे देने की है, जिससे उनकी कॉलोनी मजबूत और शक्तिशाली बनी रहे.

२६. नर चींटी का मुख्य कार्य मात्र रानी चींटी से संभोग करना होता है. उसके बाद ये अधिक दिनों तक जीवित नहीं रहते.

२७. एक बार जब एक रानी चींटी संभोग करती है, तो उसके पंख झड़ जाते हैं.

२८. चींटियों की कॉलोनी में काम करने वाली सभी श्रमिक चींटियाँ मादा होती हैं. ये सभी मादा चींटियाँ बाँझ (Sterile) होती हैं और प्रजनन में कोई योगदान नहीं देती.

२९. चींटियों की कॉलोनी में २०% प्रतिशत चींटियाँ ऐसी होती हैं, जो कुछ काम नहीं करती.

३०. रानी चींटी की मृत्यु के बाद कॉलोनी की बाकी चींटियाँ अधिक समय तक ज़िन्दा नहीं रहती. वे भी कुछ महीनों में मर जाती हैं.


31-40 Interesting Ants Facts In Hindi


३१. चींटियाँ (Ants) जुझारू प्रवृत्ति की होती हैं. यदि उनमें लड़ाई हो जाए, तो वे मरते दम तक हार नहीं मानती और लड़ती रहती हैं.

३२. मरने के बाद चीटियों के शरीर से एक ‘Oleic Acid’ नामक केमिकल निकलता है, जिससे अन्य चींटियाँ ये जान लेती हैं कि वह चींटी मर चुकी है.

३३. मरने के बाद चींटियों के शरीर से निकला केमिकल यदि दूसरी चींटियों पर डाल दिया जाए, तो अन्य चींटियाँ उन्हें भी मरा समझने लगेंगी.

३४. पृथ्वी पर मनुष्य और चींटियाँ ही हैं, जो अपना भोजन संचय करके रखते हैं.

३५. शरीर की बनावट और वजन के कारण ऊँची बिल्डिंग या हवाईजहाज से फेंकने पर भी चींटियों को चोट नहीं लगती.

३६. चींटियों को अक्सर एक कतार में चलते हुए देखा जाता है. ऐसा वे इसलिए कर पाती हैं, क्योंकि चलते हुए ये चींटियाँ फेरोमोंस (Pheromones) नामक रसायन स्त्रावित करती हैं, जिसकी गंध को सूंघते हुए पीछे की चींटी आगे चलने वाली चींटी का अनुसरण करती हैं और इस तरह एक कतार बन जाती है.

३७. दुनिया की सबसे बड़ी चींटी बुलेट चींटी (bullet ant) है, जो पनामा जंगल (Panama Forest) में पाई जाती है. इनके critters १.६ इंच तक बढ़ सकते हैं.

३८. ६ इंच लंबे पंखों वाली एक प्रागैतिहासिक चींटी की भी खोज की गई थी, जिसे टाइटेनोमाइरा गिगेंटम (Titanomymra giganteum ) के नाम से जाना जाता है. यह अब तक अस्तित्व में पाई गई सबसे बड़ी चींटी है.

३९. ब्लैक गार्डन चींटी (black garden ant ) का जीवनकाल (१५ वर्ष) कुत्ते की तुलना में अधिक होता है.

४०. दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी ऑस्ट्रेलियाई बुलडॉग चींटी (Australian bulldog ant) है. इसके कारण १९३० के दशक के बाद से ३ मौतें हो चुकी हैं.


41-51 Interesting Ants Facts In Hindi


४१. अमेज़ॅन वर्षावन (Amazon Rainforest) में फायर चींटी (Fire ant) अपने पैरों को एक साथ जोड़कर बेड़े जैसा आकार ले लेती हैं. यह उन्हें नदियों में तैरने और जंगल में यात्रा करने में सहायता करता है.

४२. फायर चींटी (fire ant) लगभग ९ घंटे/ प्रति दिन सोती हैं.

४३. बुलेट चींटी (bullet ant) का डंक किसी भी कीटों में सबसे दर्दनाक  होता है. इसके विष से भरे डंक का असर २४ घंटे तक रह सकता है. इसकी तुलना २४० वाल्ट सॉकेट में अपनी उंगली डालने से की गई है.

४४. Slave-making-ant ऐसी चींटियाँ हैं, जो चींटियों की अन्य कॉलोनी से अंडे चुराती हैं और उन अंडों से निकले बच्चों को अपना दास बना लेती हैं.

४५. बुलेट चींटी (bullet ant) का डंक इतना तीव्र होता है कि ये एक tarantula को paralyse  कर देता है.

४६. मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाई जाने वाली आर्मी चीटियाँ (Army ants) बिलों में नहीं रहती हैं. ये चींटियाँ हमेशा चलती रहती हैं.

४७. लीफकटर चींटियाँ (Leafcutter ants) के शरीर से एक एंटीबायोटिक स्त्रावित होता है, जो मशरूम की खेती में सहायक हैं.

४८. मादा श्रमिक चींटियाँ अपने बिलों से २०० मीटर तक लंबी यात्रा कर सकती हैं. छोटे आकार के जीव के लिए यह एक लंबी दूरी है.

४९. ‘सुपर कॉलोनी’ (super colony) चींटियों की विशाल कॉलोनी होती है. इसमें ३०० मिलियन तक चींटियां रहती हैं.

५०. दुनिया की सबसे बड़ी चींटी कॉलोनी दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) में है, जो ६०० मील तक फैली हुई है.

५१. ऑस्ट्रेलियाई हरी चींटी (Australian green ant) के द्वारा बनाई गई कॉलोनी बारह पेड़ों तक फैली हो सकती हैं.


Friends, आशा है आपको ‘51 Interesting Ants Facts In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Interesting Facts In Hindi :

चंद्रमा के बारे में ५० रोचक तथ्य 

जापान के बारे में १०० रोचक तथ्य 

तोतों के बारे में ५० रोचक तथ्य 

डायनासोर के बारे में ६१ रोचक तथ्य

मोर के बारे में ५१ रोचक तथ्य 

क्रिसमस के बारे में १०१ रोचक तथ्य 

Leave a Comment