Amazing Facts

किताबों/पुस्तकों के बारे में 35 रोचक तथ्य | 35 Amazing Facts About Books In Hindi

किताबें ज्ञान का भंडार है. ये हज़ारों वर्षों से हमें ज्ञान प्रदान करती आ रही हैं. मात्र ज्ञान ही नहीं, बल्कि किताबें हमें प्रेरणा और मनोरंजन का भी स्रोत है. आज हम इन किताबों के बारे में रोचक तथ्य शेयर कर रहे हैं. पढ़िए :

35 Amazing Facts About Books In Hindi

Amazing Facts About Books In Hindi

Facts About Books In Hindi | Facts About Books In Hindi | Facts About Books In Hindi


 Interesting Facts About Books In Hindi (About Records)


1. पहला साहित्यिक लेख (The Earliest Work of Literature)

दुनिया का सबसे पहला साहित्यिक ज्ञात लेख प्राचीन मेसोपोटामिया का ‘The Epic of Gilgamesh’ शीर्षक का  महाकाव्य है. यह सम्पूर्ण महाकाव्य 12 पट्टिकाओं पर लिखित है. वर्तमान में यह डिजिटल टेबलेट/ई-रीडर पर भी उपलब्ध है.

2. पहली प्रकाशित पुस्तक (The First Published Book)

इतिहास में सबसे पहली प्रकाशित पुस्तक ‘गुटेनबर्ग बाइबल’ (The Gutenberg Bible) थी. वर्ष 1453 में ‘जोहान्स गेंसफ्लेक्सी ज़ूर लादेन ज़ुम गुटेनबर्ग’ (Johannes Gensfleisch zur Laden zum Gutenberg) ने पहली बार प्रेस के माध्यम से यह पुस्तक छापी थी.

गुटेनबर्ग ने न केवल यह क्रांतिकारी पुस्तक छापी, बल्कि उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार भी किया था. गुटेनबर्ग बाइबिल (The Gutenberg Bible) और गुटेनबर्ग प्रेस (the Gutenberg press) को मानव इतिहास में एक नए युग का सूत्रपात माना जाता है.

3. टाइपराइटर पर लिखी गई पहली किताब (The First Book Composed On a Typewriter)

इतिहासकारों के अनुसार पूरी तरह टाइपराइटर पर टाइप कर किसी प्रकाशक को भेजी गई पहली पांडुलिपि मार्क ट्वेन की ‘लाइफ ऑन दि मिसिसिपी’ (Life on the Mississippi) थी, जो 1882 को प्रकाशित हुई थी.

हालांकि 1904 में लिखी अपनी आत्मकथा में मार्क ट्वेन (Mark Twain’s) ने इसका क्रेडिट ‘द एडवेंचर्स ऑफ टॉम सॉयर’ (The Adventures of Tom Sawyer) को दिया था.

4. पहला आधुनिक उपन्यास (The First Modern Novel)

11 वीं शताब्दी में जापान की मुरासाकी शिकिबू (Murasaki Shikibu) के द्वारा लिखा गया ‘The Tale of Genji’ दुनिया का पहला उपन्यास माना जाता है.

इस उपन्यास के मूल संस्करण में, किसी भी पात्र का कोई नाम नहीं था. हीयान-युग (Heian-era) की जापानी कोर्ट कल्चर में किसी का नाम लेना असभ्य माना जाता था. इसलिए इस उपन्यास में सभी पात्रों को पदवी और आदरसूचक उपाधियों द्वारा संदर्भित किया गया था.

5. दुनिया की सबसे बड़ी किताब (The Largest Book Ever)

मंडाले, म्यांमार (Mandalay, Myanmar) के कुथोडाव पैगोडा (Kuthodaw Pagoda) में दुनिया में संगमरमर की पट्टिकाओं में दुनिया की सबसे बड़ी “किताब” लिखी गई है. किंग माइंडन मिन द्वारा 1857 में इस “बड़े पत्थर की किताब” का निर्माण किया था.

कुथोडाव पैगोडा में पाठ संरचना के आधार पर 730 पट्टिकाओं का संग्रह है, जिसमें थेरवाद बौद्ध धर्म का संपूर्ण धर्मग्रंथ लिखा हुआ है.

6. काग़ज पर लिखी गई सबसे बड़ी किताब (The Largest Book Made of Paper)

कागज पर लिखी गई दुनिया की सबसे बड़ी पुस्तक ‘This the Prophet Mohamed‘ है. इसकी माप 5 मीटर x 8.06 मीटर (16.40 फीट x 26.44 फीट) है और वजन लगभग 1500 किलोग्राम (3,306 पाउंड) है. इसमें कुल 429 पृष्ठ हैं.

This the Prophet Mohamed‘ इस्लाम के पैगंबर के जीवनकाल की उपलब्धियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय और मानवीय परिदृश्य पर इस्लाम के सकारात्मक प्रभाव को उजागर करने वाली कहानियों का संकलन है. इसकी रचना 50 से अधिक लोगों ने मिलकर की है. इसका अनावरण 27 फरवरी 2012 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में, मशहद इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा किया गया था.

7. सबसे बड़ी प्रकाशित पुस्तक (The Largest Published Book)

पारंपरिक तरीके से प्रकाशित अब तक की सबसे बड़ी किताब एंटोनी डी सेंट-एक्सुप्री (Antoine de Saint-Exupéry) की किताब ‘द लिटिल प्रिंस’ (The Little Prince) की ब्राजीलियाई प्रति है।

‘द लिटिल प्रिंस’ (The Little Prince) किताब का एक्स्ट्रा लार्ज एडिशन 3.08 मीटर चौड़ा (खुला हुआ) और 2.01 मीटर ऊँचा है. रियो डी जनेरियो, ब्राजील के बियानुअल बुक फेयर (Biannual Book Fair) ने सितंबर 2007 के अपने मेले में इस विशालकाय पुस्तक को प्रदर्शित किया था.

8. अब तक का सबसे लंबा उपन्यास (The Longest Novel Ever)

दुनिया का अब तक का सबसे लंबा उपन्यास मार्सेल प्रूस्ट (Marcel Proust) द्वारा लिखित रिमेंबरेंस ऑफ थिंग्स पास्ट (Remembrance of Things Past) है. स्थानीय भाषा फ्रेंच में इसका शीर्षक ‘ए ला रीचार्च डू टेम्प्स पेरुडू’ (A la recherche du temps perdu) है. इस उपन्यास में अनुमानतः 9,609,000 अक्षर हैं.

9. सबसे लंबी ऑडियो बुक (The Longest Audiobook)

दुनिया की सबसे लंबी ऑडियोबुक 2008 में प्रकाशित हुई थी. इस ऑडियोबुक में जापान के दार्शनिक, कवि और साहित्यिक आलोचक ताकाकी योशिमोटो (Takaaki Yoshimoto) के व्याख्यान हैं. इसका कुल रनटाइम 115 घंटे और 43 मिनट है.

10. सबसे मोटी प्रकाशित किताब (The Thickest Book Ever Published)

अब तक की सबसे मोटी प्रकाशित किताब ‘द कम्प्लीट मिस मार्पल’ (The Complete Miss Marple) है. यह किताब 12.67 इंच चौड़ी और 4,032 पेज लंबी है. यह किताब लेखिका ‘अगाथा क्रिस्टी’ (Agatha Christie) की 20 लघु कहानियों और 12 रहस्य उपन्यासों का संग्रह है.

11. दुनिया की सबसे महंगी किताब (The Most Expensive Book In The World)

दुनिया की सबसे महंगी किताब लियोनार्डो दा विंची (Leonardo Da Vinci) की किताब ‘कोडेक्स लीसेस्टर’ (Codex Leicester) है, जिसे बिल गेट्स (Bill Gates) ने 1994 में 30.8 मिलियन डॉलर में खरीदा था. उसमें यदि मुद्रास्फीति जोड़ी जाए, तो पुस्तक की कीमत 53.3 मिलियन डॉलर होगी.

12. दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब (The Best Selling Book in the World)

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब  ‘बाइबल’ (Bible) है.

१३. दुनिया की सबसे छोटी किताब (The World’s Smallest Book)

The Guinness Book of Records के अनुसार दुनिया की सबसे छोटी किताब ‘टर्निप टाउन’ (Turnip Town) की ‘Teeny Ted’ है. यह किताब 70 x 100 माइक्रोमीटर की है. इसका आईएसबीएन नंबर है – 978-1-894897-17-4.

14. पुस्तकों से बना सबसे बड़ा ढांचा (The Largest Structure Made of Books)

जून 2017 में, अर्जेंटीना के कलाकार मार्टा मिनुजिन (Marta Minujin) ने प्रतिबंधित पुस्तकों, प्लास्टिक की चादर और धातु की ग्रिल से बना एक पैरेथीन (देवी एथेना का मंदिर) बनाया.

हालांकि, एथेंस के एक्रोपोलिस में इसे बनाने के बजाय मिनुजिन ने इसे मध्य जर्मनी में एक ऐतिहासिक नाजी पुस्तक बर्निंग साइट पर बनाया था. “प्रतिबंधित पुस्तक पार्थेनन” (Banned Book Parthenon) में 170 शीर्षकों की 100,000 प्रतियाँ शामिल थीं.

15. पुस्तक का सबसे लंबा शीर्षक (The Longest-ever Book Title)

दुनिया की सबसे लंबे शीर्षक वाली पुस्तक भारत के वीतला यतींद्र द्वारा लिखित और 20 मार्च 2019 को रिलीज़ हुई पुस्तक ‘द हिस्टोरिकल डेवलपमेंट ऑफ़ द हार्ट ……’ का है. इसमें 3,700 से अधिक शब्द और 26,000 अक्षर हैं. पढ़ें पूरा शीर्षक

पढ़ें : क्रिसमस के बारे में रोचक तथ्य 


Other Interesting Facts About Book In Hindi


16. अनुमान अनुसार, दुनिया में प्रतिवर्ष लगभग 755,755 नई किताबें प्रकाशित होती है. 2017 के मध्य तक, दुनिया में कुल 134,399,411 किताबें प्रकाशित हो चुकी थीं.

17. किसी भी साहित्य में अब तक का सबसे लंबा वाक्य विक्टर ह्यूगो (Victor Hugo) का है. दावा है कि लेस मिसरेबल्स (Les Misérables) किताब में एक वाक्य है, जो 823 शब्द लंबा है.

18. द होली बाइबल (The Holy Bible), चेयरमैन माओ त्से-तुंग की कोटेशन (Quotations from Chairman Mao Tse-Tung) और हैरी पॉटर (Harry Potter) दुनिया की 3 सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताबें हैं.

19. “हैरी पॉटर” अमरीका में 21 वीं सदी की सबसे अधिक प्रतिबंधित किताब (Harry Potter is the Most Banned Book of the 21st Century In US) है. प्रतिबंध का कारण किताब द्वारा जादू-टोना को बढ़ावा देना माना जाता है.

20. लॉर्ड ऑफ़ द रिंग (Lord of the Ring) के लेखक जे. आर. आर. टोलकिन (J.R.R Tolkien) ने तीन किताबों की ये श्रृंखला मात्र दो उंगलियों से टाइप की थी.

21. 1 पेड़ से लगभग 50 किताबें बनाई जा सकती हैं.

22. अक्सर लोग नई किताब की ख़ुशबू लेने से ख़ुद को रोक नहीं पाते. किताबों को सूंघने की क्रिया को “बिब्लियोस्मिया” (bibliosmia) कहा जाता है. यह वास्तव में बहुत सामान्य है.

23. पुरानी पुस्तक से आने वाली गंध उसके कागज के दो रासायनिक घटकों सेल्युलोज और लिग्निन के टूटने से उत्पन्न होती है. इस प्रक्रिया के सह-उत्पाद हैं : टोल्यूनि और एथिलबेंज़ीन (जो एक मीठी गंध पैदा करते हैं), वैनिलिन (जो एक वेनिला गंध पैदा करते हैं), बेन्जेल्डिहाइड और फ़्यूरफ़्यूरल (जो बादाम की तरह गंध पैदा करते हैं) और 2-एथिलहेक्सानॉल (जो एक फूलों के सामान गंध पैदा करते हैं) हैं.

24. किसी किताब से आने वाली गंध द्वारा यह निर्धारित किया जा सकता है कि वह किताब कितने वर्ष पुरानी है. इसके लिए वैज्ञानिक उन रसायनों का विश्लेषण करते हैं, जो यह गंध उत्पन्न करते हैं.

25. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट (Theodore Roosevelt) प्रतिदिन एक पुस्तक पढ़ा करते थे.

26. नवंबर 2012 में सिडनी में 998 लोगों द्वारा अपने सिर पर किताबें संतुलित कर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस कार्यक्रम का आयोजन डेनिएल डि-मैसी (Danielle Di-Masi) द्वारा किया गया था.

27. जापानी शब्द ‘Tsundoku’ का अर्थ है : पढ़ने की सामग्री का घर में ढेर लगाना और उन्हें कभी नहीं पढ़ना.

28. यह डर कि पढ़ने के लिए किताबें/ या अन्य मटेरियल ख़त्म हो जायेंगे, एबिब्लोफोबिया (Abibliophobia) कहलाता है.

29. एक अध्ययन में पाया गया है कि नियमित रूप से किताबें पढ़ने वाले लोगों में अल्जाइमर (Alzheimer) रोग होने की संभावना 2 गुना कम होती है.

30. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी (Harvard University Library) में मानव त्वचा में बंधी कानून की चार किताबें हैं. मानव त्वचा में पुस्तकों के बांधने के लिए प्रयुक्त शब्द एंथ्रोपोडर्मिक बिब्लियोपी (Anthropodermic bibliopegy) है. वास्तव में कई किताबें मानव त्वचा में बंधी हुई हैं. यह काम मुख्य रूप से डॉक्टर किया करते थे. कई किताबें जानवरों की त्वचा में भी बंधी हुई हैं.

31. ब्रिटेन के बर्मिंघम में 6 लेन की 26 मील की दूरी की M6 टोल रोड किताबों के पल्प से बनी है. मिल्स मोटरवे और बून उपन्यासों की 2.5 मिलियन प्रतियों को दक्षिण वेल्स, ब्रिटेन की एक रीसाइक्लिंग फर्म में पल्प किया जाकर इस मोटरवे की शीर्ष परत निर्माण में इस्तेमाल किया गया.

32.. अमरीका में हर १३ मिनट में १ किताब प्रकाशित होती है.

33. सामान्य जनता के लिए दुनिया की पहला पुस्तकालय अमरीका के चार्ल्सटाउन साउथ कैरोलिना में 1698 में खुला था.

34. भारतीय एक सप्ताह में 10.7 घंटे किताबें पढतें हैं. इस तरह सप्ताह में सबसे ज्यादा किताबें पढ़ने में भारतीय अन्य देशों से आगे हैं.

35. ‘विश्व पुस्तक दिवस’ (World Book Day) प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को मनाया जाता है. यूनाइटेड किंगडम में यह प्रतिवर्ष मार्च के पहले गुरुवार को मनाया जाता है.


Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Books In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Books Facts In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

Read More Facts In Hindi :

नींद के बारे में रोचक तथ्य 

पानी के बारे में रोचक तथ्य 

टैटू के बारे में रोचक तथ्य 

Leave a Comment