Amazing Facts About Crocodile In Hindi
Table of Contents
Crocodile In Hindi : मगरमच्छ (Crocodile) पानी और धरती पर पाया जाने वाला ख़तरनाक जीव है. खुरदुरी खाल, उबड़-खाबड़ शरीर और मजबूत जबड़े वाला ये प्राणी ऐसा है कि देखने पर रोंगटे खड़े हो जाये.
ये धरती के प्राचीनतम जीवों में से एक हैं और स्तनधारी और सरीसृप दोनों ही श्रेणियों में रखे जाते हैं. भयानक और भयावह इस जीव की खाल बुलेटप्रूफ़ होती है, जिसे बंदूक की गोली द्वारा भी भेदा नहीं जा सकता. लेकिन इसके बाद भी मानव द्वारा किये जाने वाले शिकार के कारण इसकी कई प्रजातियाँ विलुप्ति की कगार पर है. कारण है, इसकी खाल, जो विश्व की सर्वश्रेष्ठ खालों में गिनी जाती है और फैशन इंडस्ट्रीज में बहुत लोकप्रिय है. इसकी खाल से बने कई उत्पाद लाखों में बिकते हैं.
मगरमच्छ दिखने में जितना डरावना है, उतना रोचक भी है. इस आर्टिकल में हम मगरमच्छ से जुड़े 60 रोचक तथ्य शेयर करे रहें हैं. पढ़िए Amazing 60 Facts About Crocodile In Hindi :
Scientific Specification
Kingdom | Animalia |
Phylum | Chordata |
Class | Reptilia |
Order: | Crocodilia |
Family: | Crocodylidae |
Subfamily | Crocodylidae |
01-10 Interesting Facts About Crocodile In Hindi
१. पृथ्वी पर मगरमच्छ (Crocodile) की २३ विभिन्न प्रकार की प्रजातियाँ पाई जाती हैं. लेकिन इनमें से कई प्रजातियाँ विलुप्ति की कगार पर हैं.
२. मगरमच्छ धरती के प्राचीनतम जीवों में से एक है. ये डायनासोर के समय से अस्तित्व में हैं. इस तरह पृथ्वी पर लगभग २४० मिलियन वर्षों से इनका वास है.
३. मगरमच्छ मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं : खारे पानी के मगरमच्छ (Saltwater Crocodiles) और मीठे पानी के मगरमच्छ (Freshwater Crocodiles). खारे पानी के मगरमच्छ समुद्र और नदियों के मुहानों पर पाए जाते हैं. वहीं मीठे पानी के मगरमच्छ नदियों, झीलों और दलदली क्ष्रेत्रों में पाए जाते हैं.
४. आकार में खारे पानी के मगरमच्छ (Saltwater Crocodiles) मीठे पानी के मगरमच्छ से ज्यादा बड़े होते हैं. इनकी लंबाई लगभग 5 से 7 फीट तक होती है और वजन लगभग 900 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक होता है. अब तक का सबसे बड़ा साल्टवाटर क्रोकोडाइल (Saltwater Crocodiles) आश्चर्यजनक रूप से 20.24 फ़ीट लंबा था.
५. विश्व के सबसे बड़े मगरमच्छ की प्रजातियाँ भारत, फिजी और ऑस्ट्रेलिया के खारे पानी में पाई जाती हैं. इस प्रजाति को क्रोकडोलस पोरारस (Crocodylus Porosu) के नाम से जाना जाता है. इसकी लंबाई 123 फीट और वजन वजन 100 किलोग्राम तक हो सकता है.
६. सबसे छोटा मगरमच्छ ड्वार्फ मगरमच्छ (Dwarf Crocodile) होता है. इसकी लंबाई 5 फुट तक होती है और वजन 32 किलो तक होता है.
७. ‘मचिमोसौरस रेक्स’ (Machimosaurus Rex) दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ था. इसका आकार बस जितना बड़ा था. इसकी लंबाई ३० फीट और वजन 3 टन था. इसकी खोपड़ी 5 फुट लंबी थी.
८. मगरमच्छ कई स्थानों में रह सकते हैं, जैसे झील, नदी, ताज़ा पानी, खारा पानी, brackish water (ताज़े और खारे पानी का मिश्रण).
९. मगरमच्छ मुख्यतः एशिया (Aisa), ऑस्ट्रेलिया (Australia), अफ्रीका (Africa) और अमेरिका (America) के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (Tropical Regions) में पाए जाते हैं.
१०. मगरमच्छों के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (Tropical Regions) में पाए जाने का मुख्य कारण यह है कि ये ठंडे खून वाले जीव (Cold Blooded Animal) होते हैं. इस कारण ये स्वयं का ताप उत्पन्न नहीं कर सकते.
11-20 Interesting Facts About Crocodile In Hindi
११. Cold Blooded होने के कारण मगरमच्छ गर्म मौसम में भूमिगत आश्रय में प्रसुप्त अवस्था में पड़े रहते हैं. इसे ग्रीष्म निष्क्रियता (Aestivation) कहते हैं.
१२. Aestivation के समय मगमच्छ हर 2 मिनट में 1 या 2 बार ही सांस लेते हैं. इनके शरीर का तापमान भी 15 डिग्री गिर जाता है. जो इनका metabolic rate भी गिरा देता है.
१३. Aestivation के समय मगमच्छ का heart rate 40 bpm से गिरकर 5 bpm हो जाता है.
१४. मगरमच्छ मांसाहारी (Carnivores) जीव हैं. इसका अर्थ ये है कि ये सिर्फ़ और सिर्फ़ मांस खाते हैं.
१५. मगरमच्छ के मुँह में 24 दांत होते है, जो बेहद नुकीले होते हैं. इसका जबड़ा भी बहुत मजबूत होता है. इसके बावजूद ये अपने शिकार को चबाने के स्थान पर निगलना पसंद करते हैं.
१६. मगरमच्छ के बारे में एक अनोखी बात यह भी है कि शिकार को निगलने के बाद ये पत्थर के टुकड़े भी निगल जाते हैं. पत्थर के टुकड़े पेट में जाकर भोजन को तोड़कर और पीसकर चूरा बना देते है. यह प्रक्रिया भोजन पचाने में सहायक होती है.
१७. मगरमच्छ अपनी जीभ न तो हिला सकता है, न ही मुँह एक बाहर निकाल सकता है. जीभ का काम भोजन पचाने के लिए जूस उत्पन्न करना है. यह जूस लोहे को भी गला सकता है.
१८. किसी भी कशेरुकी प्राणी (vertebrate) में मगरमच्छ का पेट सबसे ज्यादा अम्लीय (acidic) होता है. इस कारण ये अपने शिकार की हड्डियों, सींग, खुर आदि आसानी से पचा जाते है.
१९. अपने पेट की अम्लीयता को उदासीन करने के लिए मगरमच्छ क्षारीय द्रव छोड़ते हैं. इसके कारण ही इनका खुद का पेट पच जाने से बच पाता है.
२०. मगरमच्छ कभी भी अपने शिकार को जिंदा रहते हुए नहीं काटते-फाड़ते. वे उसे खींचकर पानी में ले जाते हैं, ताकि वह पानी में डूबकर मर जाये. फिर वे उसके शरीर को काटकर और चीरकर खाना प्रारंभ करते हैं.
21-30 Interesting Facts About Crocodile In Hindi
२१. मगरमच्छों को अक्सर शिकार मुँह में दबाये पानी में लोटते हुए देखा जाता है. ऐसा ये शिकार पाने की ख़ुशी में नहीं करते. असल में हाथ न होने के कारण ये शिकार के मांस को चीर पाने में अक्षम होते हैं. इसलिए दो मगरमच्छ शिकार को अपने जबड़े में पकड़ते हैं. फिर उनमें से एक लोटने लगता है या दोनों विपरीत दिशा में लोटने लगते हैं. इससे शिकार का मांस छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाता है. इस प्रकिया को ‘डेथ रोल’ (Death Roll) कहा जाता है.
२२. मगरमच्छ जब चिड़ियाघर में हों, तो मरे हुए चूहे, मछलियाँ आदि खाते हैं. जंगल में ये कठोर चमड़ी वाले जानवर, मेंढक, मछली, हिरण, पक्षी और कभी-कभी तो इंसानों का भी शिकार कर उन्हें अपना भोजन बनाते हैं.
२३. मगरमच्छ की दृष्टि तीव्र होती है. रात में ये इनकी दृष्टि दिन के अपेक्षा और बेहतर होती है.
२४. मगरमच्छ में पानी के भीतर भी स्पष्ट रूप से देखने की क्षमता होती है.
२५. रात के समय मगरमच्छ की आँखें चमकती हुई दिखाई देती हैं. ऐसा इसमें पाए जाने वाले चमकदार पदार्थ के कारण होता होता हैं, जो रात में चमकता है.
२६. मगरमच्छ रात में जब पानी के भीतर से बाहर देखते हैं, तो इनकी आँखें लाल डॉट की तरह दिखाई पड़ती हैं.
२७. मगरमच्छ की एक अनोखी बात यह है कि यह अपनी एक आँख खोलकर सो सकता है.
२८. मगरमच्छ पानी में लगभग 25 मील/घंटे की रफ़्तार से तैर सकते हैं. इनकी मजबूत पूंछ के कारण ये संभव हो पाता है.
२९. मादा मगरमच्छ एक साथ 20 से 80 अंडे देती है और 3 माह तक इन अंडों की देखभाल करती हैं. लेकिन इनमें से 99% मगरमच्छ बड़े होने के पहले ही मर जाते हैं या फिर किसी जानवर का शिकार हो जाते हैं.
३०. मादा मगरमच्छ मिट्टी के घोंसले बनाकर अपने अंडों को उनमें दबा देती हैं और फिर उन घोंसलों की देखभाल करती हैं. जब बच्चे अंडे में से निकलने वाले होते हैं, तो आवाज़ करते हैं. इस आवाजों को सुनकर मादा मगरमच्छ घोंसलों से मिट्टी हटाकर बच्चों को बाहर निकाल लेती और अपने मुँह में दबाकर सीधा पानी में ले जाती हैं.
31-40 Interesting Facts About Crocodile In Hindi
३१. मगरमच्छों के घोंसले का तापमान यह निर्धारित करता है कि अंडों में से निकलने वाले मगरमच्छ का लिंग क्या होगा? घोंसले का तापमान ३१.६ डिग्री सेल्सियस होने पर ही नर मगरमच्छ पैदा होते हैं. इससे अधिक या कम तापमान होने पर मादा मगरमच्छ पैदा होती हैं.
३२. जंगल में रहने वाले मगरमच्छ का जीवन काल 30 से 50 वर्ष का होता है. पानी में रहने वाले मगरमच्छका जीवन काल 80 साल से भी अधिक हो सकता है.
३३. मगरमच्छों को सांस लेने के लिए पानी की सतह के बाहर थोड़ी-थोड़ी देर में आना पड़ता है. लेकिन आवश्यकता पड़ने पर ये पानी के भीतर 5 से 6 घंटे आराम से बिता सकते हैं.
३४. ज्यादातर मगरमच्छ अपना मुँह खोलकर सोते हैं.
३५. मगरमच्छ के गले के पीछे एक वाल्व होती है, जिसके कारण ये पानी के अंदर भी अपना जबड़ा खोलकर रख सकते हैं.
३६. Crocodile Tears : मगरमच्छ को अक्सर आँसू बहाते देखा जाता है. ऐसा ये किसी दुःख के कारण नहीं करते. शिकार को खाने से इनके मुँह से बहुत सी वायु बाहर निकल जाती हैं. ये वायु आँसू पैदा करने वाले Lacrimal Glands के संपर्क में आती है और आँसू बहने लगते हैं.
३७. मगरमच्छ में स्तनधारी (Mammal) और सरीसृप (Reptile) दोनों का गुण होता है. जमीन पर होने पर इनका ह्रदय स्तनधारियों (Mammals) की तरह काम करता है और पानी में सरीसृपों (Reptiles) की तरह. इसलिए मगरमच्छ पानी में भी लंबे समय तक रह सकते हैं.
३८. मगरमच्छ ठंडे खून वाले प्राणी हैं. इनका metabolism बहुत धीमा होता है. यही कारण है कि बिना भोजन के भी ये लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं. बिना भोजन के ये लगभग 1 माह तक जीवित रह सकते हैं.
३९. आपने अक्सर मगरमच्छ को नदी किनारे जबड़े खोलकर लेटे हुए देखा होगा. इसका अर्थ ये नहीं हैं कि ये आक्रमण की तैयारी में है. असल में, ऐसा ये खुद को ठंडा रखने के लिए करते है, विशेषकर गर्मियों के मौसम में. पसीने की ग्रंथी (Sweat Gland) नहीं होने से मगरमच्छों को पसीना नहीं आ पाता. ऐसे में ये अपने शरीर की गर्मी मुँह द्वारा बाहर निकालकर ख़ुद को ठंडा रखते हैं.
४०. मगरमच्छ का शिकार इसकी मांस और खाल के लिए किया जाता है. खाने और दवाई के साथ ही इसका व्यावसायिक इस्तेमाल भी किया जाता है. सबसे पहले इसका व्यावसायिक इस्तेमाल 1800 के दशक में उत्तरी अमरीका में हुआ था. 1950 के बाद से दक्षिण अमरीका (South America) में भी व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए मगरमच्छ का शिकार प्रारंभ हुआ.
41-50 Interesting Information About Crocodile In Hindi
४१. मगरमच्छ की खाल सभी वन्य प्राणियों की खालों में सर्वोत्तम मानी जाती हैं. इसकी गुणवत्ता उच्च होती है और ये काफ़ी मजबूत होती हैं. ऐसी कई आदिवासी जातियाँ हैं, जो मगरमच्छ की खाल रखना status symbol मानती हैं.
४२. मगरमच्छ की खाल का इस्तेमाल जूते, जैकेट, पर्स बनाने में किया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में मगरमच्छ के खाल से बने बैग्स और जैकेट्स की कीमत हजारों-लाखों में होती हैं.
४३. मगरमच्छ (Crocodile) के रक्त और पित्त की भी मांग बहुत अधिक है. इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में होता है. इसके 1 लीटर रक्त की कीमत लगभग 1000 रुपये है और इनके पित्त की कीमत लगभग 76000 रुपये है.
४४. मगरमच्छ का रक्त HIV और MRSA Virus को नष्ट कर सकता है.
४५. क्रोक्रोडायल फार्मिंग के एक बिज़नस का रूप ले लिया है. इसमें अव्वल स्थान थाईलैंड (Thailand) का है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) है.
४६. मगरमच्छ की पीठ की खाल बहुत कठोर होती है. इतनी की कि बुलेट से भी इसे भेदा नहीं जा सकता. यह हड्डीनुमा संरचना (bony structure) से निर्मित होती है, जिसे osteoderms कहते हैं. यह osteoderms ही मगमच्छों की पीठ की खाल को bulletproof बनाता है. लेकिन मगमच्छों के पेट की चमड़ी बहुत मुलायम होती है.
४७. मगरमच्छ और घड़ियाल (Crocodile V/s Alligator) एक नहीं होते. मगरमच्छ आकार में घड़ियाल से कहीं अधिक बड़े होते हैं. इनका जबड़ा वी-शेप का होता है और बंद होने पर भी इनके कुछ दांत दिखते रहते हैं. वहीं घड़ियाल (alligator) का जबड़ा यू-शेप का होता है और बंद होने पर इनके दांत नहीं दिखते.
४८. मगरमच्छ (Crocodile) का गला घड़ियाल (alligator) की तरह संकरा न होकर चौड़ा होता है. इस कारण यह छोटे-मोटे जानवरों को समूचा निगल जाता है.
४९. मगरमच्छ (crocodile) की जबड़ा खोलने वाली मांसपेशियाँ बहुत कमज़ोर होती है. इस कारण इसके बंद जबड़े को इंसान खाली हाथों से भी आसानी बंद कर रख सकता है. इसके विपरीत मगमच्छों के जबड़ा बंद करने वाली मांसपेशियाँ बहुत मजबूत होती है. इस कारण वे अपना जबड़ा मजबूती के साथ बंद करते हैं.
५०. संपूर्ण प्राणीजगत में काटने की सबसे ज्यादा शक्ति मगरमच्छ में होती है. National Geographic के अनुसार साल्टवाटर मगरमच्छ का सबसे strongest bite force 3700 pounds/inch२ होता है, जो 16460 newtons के बराबर होता है.
51-60 Magarmach Ke Bare Mein Rochak Jankari
५१. मगरमच्छ में अपना ठिकाना/निवास पहचाने की क्षमता होती है. एक बार उत्तरी ऑस्ट्रलिया (North Australia) में 3 साल्टवाटर मगरमच्छ को हेलीकाप्टर द्वारा 400 किलोमीटर दूर छोड़ दिया गया. लेकिन वे वहाँ से अपने ठिकाने पर 3 हफ़्ते में वापस लौट आये.
५२. मगरमच्छ घात लगाकर हमला करने वाले जीव है. ये अपने शिकार का पीछा नहीं करते, बल्कि चुपचाप शिकार के पास आने का इंतजार करते हैं.
५३. मगरमच्छ (Crocodile) के पूरे शरीर पर, विशेषकर जबड़े में, sensors होते हैं. ये sensors उनके मष्तिष्क से जुड़े होते हैं. इनके कारण ही मगरमच्छ पानी में होने वाली छोटी से छोटी हलचल को भांप जाते हैं और अपने शिकार का पता लगाकर उस पर हमला कर पाते हैं.
५४. मगरमच्छ के सिर पर दिखने वाली लकीरें वास्तव में लकीरें नहीं होती. बल्कि वे उनकी त्वचा की दरारें होती हैं.
५५. प्राचीन मिश्र के निवासी मगरमच्छ के गोबर का इस्तेमाल गर्भनिरोधक के रूप में करते थे.
५६. प्राचीन मिश्र में एक शहर क्राकोदिलोपोलिस था. उस शहर की एक झील में मगरमच्छों को गहनों से सजाया जाकर उनकी पूजा की जाती थी.
५७. प्राचीन मिश्र में मान्यता थी कि मगरमच्छों में उनके सोबाक देवता की आत्मा है. इसलिए वहाँ मगरमच्छों की ममी बना दी जाती थी.
५८. मगरमच्छ (Crocodile) प्रतिवर्ष लगभग 1000 इंसानों पर हमला कर उन्हें मार डालते हैं. इंसानों पर मगरमच्छ के अधिकांश हमले अफ्रीका में होते हैं.
५९. एक बार अफ्रीका (Africa) में गुस्ताव नामक मगरमच्छ ने 300 लोगों को मार डाला था.
६०. मगरमच्छ के जबड़े की पकड़ से बचने के लिए उसकी आँखों को अपने अंगूठे से दबायें. वह आपको तुरंत छोड़ देगा.
Friends, आशा है आपको ‘Amazing Facts About Crocodile In Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Crocodile In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Crocodile Facts For Kids’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
Read More Interesting Facts In Hindi :
गुजरात के बारे में ६० रोचक तथ्य
बिग बॉस के बारे में २७ रोचक तथ्य