ऐसा कौन सा पक्षी है, जो उड़ नहीं सकता (Aisa Kaun Sa Pakshi Hai Jo Ud Nahin Sakta), क्या आप इस प्रश्न का उत्तर जानते हैं? इस पोस्ट में हम उड़ानरहित पक्षियों (Flightless Birds In The World) के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं.
पक्षी को हमेशा उड़ान से संबद्ध किया जाता है. पक्षी है, तो उड़ता ही होगा, अक्सर यही मान लिया जाता है. लेकिन दुनिया में कई पक्षी ऐसे हैं, जो पक्षी होने के बावजूद उड़ नहीं सकते. इन्हें उड़ानरहित पक्षियों की श्रेणी में रखा जाता है.
इन पक्षियों ने न उड़ने के कारण भिन्न हो सकते हैं, पर एक सामान्य कारण इनके पंखों के आकार का अत्यंत छोटा होना या इनके breastbone में कील (keel) का अभाव होना होता है, जो पंखों की मांसपेशियों से जोड़ता है. दुनिया का सबसे बड़ा उड़ानरहित पक्षी शुतुरमुर्ग और सबसे छोटा उड़ानरहित पक्षी इनएसेसिबल आइलैंड रेल है. आइये जानते 10 उड़ानरहित पक्षियों के बारे में :
Aisa Kaun Sa Pakshi Hai Jo Ud Nahin Sakta
Table of Contents
1.पेंगुइन (Penguins)
पेंगुइन संभवतः उड़ान रहित पक्षियों में दुनिया का सबसे लोकप्रिय पक्षी हैं. दुनिया भर में पेंगुइन की लगभग 17 प्रजातियाँ हैं और किसी में भी उड़ने की क्षमता नहीं पाई जाती. काले और सफ़ेद रंगों वाले पेंगुइन के पंख छोटे और कड़े (stout) होते हैं, जिसका इस्तेमाल ये उड़ान भरने के बजाय पानी में फड़फड़ाने के लिए करते हैं.
पेंगुइन दक्षिणी गोलार्ध (Southern hemisphere) में पाए जाते हैं, विशेष रूप से अंटार्कटिका (Antarctica) में. अंटार्कटिका पेंगुइन की 8 प्रजातियों का घर है. एम्परर पेंगुइन (emperor penguin) दुनिया की सबसे बड़ी पेंगुइन प्रजाति है, जिसकी ऊँचाई औसतन 3 फुट 7 इंच (1.1 मीटर) और वजन 35 किलोग्राम (75 पौंड) होता है. लिटिल ब्लू पेंगुइन (Little Blue Penguin) दुनिया में पेंगुइन की सबसे छोटी प्रजाति है.
2. काकापो (Kakapo)
काकापो (Kakapo) तोते की एक असामान्य प्रजाति है, जो न्यूजीलैंड (New Zealand) में पाई जाती हैं. ये दुनिया का एकमात्र उड़ान रहित (flightless) और निशाचर (nocturnal) तोता हैं. यह दुनिया का सबसे भारी तोता (heaviest parrot in the world) भी है, जिसका वजन 0.95 से 4 किलोग्राम तक होता है. इसकी लंबाई 58 से 64 सेमी (23 से 25 इंच) होती हैं.
काकापो (Kakapo) के पंख बहुत छोटे और मुलायम होते होते हैं. इसके sternum (breastbone) में keel नहीं होती, जहाँ उड़ने में इस्तेमाल होने वाली मांसपेशियाँ जुड़ी होती हैं. इस कारण इसे उड़ान भरने के लिए पर्याप्त ताकत प्राप्त नहीं हो पाती और यह उड़ नहीं पाता.
काकापोस पेड़ों पर चढ़ने में एक्सपर्ट होते हैं. इसकी पीले-हरे पंख पेड़ों की पत्तियों और शाखाओं से मिश्रित होकर उत्कृष्ट छलावरण (camouflage) बनाते हैं. इस छलावरण का उपयोग कर यह निशाचर पक्षी दिन का समय पेड़ की शाखाओं पर बिताता है और केवल रात में सक्रिय हो जाता है.
3. शुतुरमुर्ग (Ostrich)
शुतुरमुर्ग (Ostrich) दुनिया का सबसे बड़ा और भारी पक्षी है, जो उड़ने में असमर्थ होता है. इसकी ऊँचाई 2 मीटर तक होते हैं और वजन 100 से 160 किलोग्राम के बीच होता है. उड़ने वाले पक्षियों के विपरीत, शुतुरमुर्ग के breastbone में कील (keel) नहीं होता, जो पंख की मांसपेशियों से जोड़ता है. जिस कारण उड़ान भरने के लिए इसके पंखों को पर्याप्त शक्ति प्राप्त नहीं हो पाती और ये उड़ नहीं पाता.
शुतुरमुर्ग मुख्य रूप से अफ्रीका के सवाना (savannas) और रेगिस्तानी भूमि में पाया जाता हैं. इसके पैर लंबे और मजबूत होते हैं, जिसकी सहायता से ये 41 मील/घंटे की अधिकतम रफ़्तार से दौड़ सकता है. शिकारियों से बचाव के लिए भी शुतुरमुर्ग अपने मजबूत पैरों का इस्तेमाल करता है. कहा जाता है कि शुतुरमुर्ग के एक किक में एक वयस्क मानव को मारने के लिए पर्याप्त ताकत होती है.
पढ़ें : दुनिया के 10 सबसे ऊँचा उड़ने वाले पक्षी
4. कीवी (Kiwi)
कीवी (Kiwi) न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी है, जो जलवायु अनुकूलता के कारण सिर्फ़ न्यूजीलैंड में पाया जाता है. यह सबसे छोटा उड़ान रहित पक्षी है. कीवी केवल 20 इंच की ऊँचाई और 2 पाउंड तक वजन के होते हैं. न्यूजीलैंड में कीवी की पाँच प्रजातियाँ पाई जाती हैं – ब्राउन कीवी (Brown Kiwi), लिटिल स्पॉटेड कीवी (Little spotted Kiwi), ग्रेट स्पॉटेड कीवी (Great spotted Kiwi), रोवी (Rowi) और टोकेका (Tokoeka). हालांकि कीवी की सभी पाँच प्रजातियाँ लुप्तप्राय हैं। कीवी विश्व के प्राचीनतम पक्षियों में से एक ही. उसके पहली प्रजाति 8 मिलियन वर्ष पूर्व विकसित हुई थी. द्वीप देश न्यूजीलैंड पर उड़ानरहित कीवी कैसे आये, यह रहस्य है.
कीवी पक्षियों की दुनिया में बहुत अनोखे होते हैं, क्योंकि उनमें से कई स्तनपायी जैसी विशेषतायें प्रदर्शित करते हैं. उनकी सूंघने और सुनने की क्षमता उत्कृष्ट होती है और स्तनपायी जैसे उनका शारीरिक तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है, जो अन्य पक्षियों की तुलना में काफ़ी कम है.
विकास के साथ-साथ कीवी की उड़ान भरने की क्षमता जाती रही. इसका कारण मना जाता है कि ऐसे द्वीप में रहने के कारण, जहाँ इनका शिकार करने वाले जीव नहीं थे, पंखों का इस्तेमाल न करने के कारण धीरे-धीरे इनकी उड़ने की क्षमता जाती रही.
5. फ्लाइटलेस कॉर्मोरेंट (Flightless Cormorant)
फ्लाइटलेस कॉर्मोरेंट को Galapagos cormorants के नाम से भी जाना जाता है. यह कॉर्मोरेंट्स (cormorants) की एकमात्र प्रजाति है, जो उड़ने में सक्षम नहीं है. ये इक्वाडोर के गैलापागोस द्वीप समूह (Galapagos Islands) के स्थानिक पक्षी हैं, जो केवल फर्नांडीना (Fernandina) और इसाबेला (Isabela) आइसलैंड के उत्तरी और दक्षिणी तट में निवास करते हैं.
फ्लाइटलेस कॉर्मोरेंट्स की लंबाई 34 इंच से 39 इंच के बीच होती है और इसका वजन 4 किलोग्राम तक होता है. इनके पंख इनके शरीर की कुल लंबाई का एक-तिहाई होते हैं, जो उड़ान भरने के लिए पर्याप्त है. बावजूद इसके ये नहीं उड़ते. इसके पीछे का कारण यह माना जाता है कि लंबे समय तक सुनसान द्वीपों में बिना किसी शिकारी के अलग-थलग रहने से कॉर्मोरेंट्स की इस प्रजाति की उड़ने की क्षमता समाप्त हो गई.
6. गुआम या ग्वाम रेल (Guam Rail)
गुआम या ग्वाम रेल (Guam Rail) एक मध्यम आकार का उड़ान रहित पक्षी है, जो अमेरिकी द्वीप क्षेत्र के मैरियनस द्वीपसमूह (Marianas archipelago) में गुआम क्षेत्र में पाया जाता है.
इसकी कुल लंबाई लगभग 11 इंच (28 से.मी.) होती है. इसके सिर और पीठ का हिस्सा भूरे रंग का होता है, छाती का हिस्सा काले रंग का होता है, जिसमें सफ़ेद धारियाँ होती है. आँखों और गर्दन पर स्लेटी पट्टियाँ होती है, पैर और चोंच गहरे भूरे रंग के होते है.
उड़ान मांसपेशिओं का समुचित विकास न होने के कारण गुआम या ग्वाम रेल उड़ने में सक्षम नहीं होते. लेकिन जमीन पर इनके दौड़ने की रफ़्तार काफ़ी तेज होती है.
गुआम क्षेत्र के कोई प्राकृतिक शिकारी ना होने के कारण गुआम या ग्वाम रेल को खतरा नहीं था. लेकिन 1970 के दशक के दौरान पेड़ों पर भूरे सांपों के आने से गुआम या ग्वाम रेल (Guam Rail) की आबादी कम होते-होते सन् 1980 तक विलुप्त हो गई थी. सन् 1995 के उपरांत वैज्ञानिकों द्वारा कैप्टिव ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत इस पक्षी की प्रजाति को सुरक्षित रखने का प्रयास प्रारंभ किया गया, जो सफ़ल रहा. वर्तमान में गुआम क्षेत्र में लगभग 120 गुआम या ग्वाम रेल संरक्षण में रखे गये हैं.
पढ़ें : दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है?
7. ताकेह (Takahe)
ताकेह (Takahe) न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला स्थानीय पक्षी है. यह रेल पक्षी परिवार (rail bird family) का सबसे बड़ा सदस्य है. इसकी लंबाई 24 इंच तक और वजन 2.3 से 2.7 किलोग्राम तक होता है. इसकी लाल रंग की बड़ी चोंच और हरे-नीले पंख होते हैं. शरीर के वजन की तुलना में पंखों का आकार अत्यंत छोटा होने के कारण ताकेह उड़ नहीं पाते.
एक बार मान लिया गया था कि ताकाहों विलुप्त हो गए हैं. लेकिन वे 1948 में वे फिर से दिखाई दिए. वर्तमान में दुनिया में 300 से बहे कम ताकाहे हैं. इसलिए IUCN द्वारा इसे लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक घोषित किया गया है.
8. इनएसेसिबल आइलैंड रेल (Inaccessible Island Rail)
इनएसेसिबल आइलैंड रेल (Inaccessible Island Rail) दुनिया का सबसे छोटा उड़ान रहित पक्षी है. यह केवल ट्रिस्टन द्वीपसमूह (Tristan archipelago) के दुर्गम ज्वालामुखी द्वीप में पाया गया, जो दुनिया में सबसे दूरस्थ बसा हुआ द्वीपसमूह है. ये घास के मैदानों और खड़ी ढलानों में निवास करते हैं.
इनएसेसिबल आइलैंड रेल की लंबाई मात्र 17 सेमी तक होती है. ये भूरे रंग (rusty-brown) पंख के लिए जाने जाते है. ये छोटे समूहों में रहते हैं और मुख्य रूप से जामुन, बीज और अकशेरूकीय (invertebrates) खाते हैं.
9. कैसोवरी (Cassowary)
कैसोवरी (Cassowary) एक बड़ा उड़ान रहित पक्षी है, जो पैपुआ न्यू गिनी (Papua Guinea, इंडोनेशिया और पूर्वोत्तर ऑस्ट्रेलिया (Northeastern Australia) के उष्णकटिबंधीय आर्द्र वर्षावनों (Northeastern Australia) में पाए जाते हैं. यह दुनिया का दूसरा सबसे भारी और तीसरा सबसे ऊँचा पक्षी है. उनकी ऊँचाई 1.5 से 1.8 मीटर (5 से 6 फ़ीट) तक और वजन 58.5 किलोग्राम (130lb) तक होता है. कैसोवरीज़ अपनी नीले (strike blue) पंख और लाल गर्दन के लिए लोकप्रिय हैं. उनके सिर पर शिखा जैसा सुंदर कलगी भी होती है.
कैसोवरी में तीन उंगलियों वाले पैर काफ़ी मजबूत होते हैं, जिनमें 125 mm (5 इंच) लंबा ख़ंजर जैसा तेज नाखून होता है. इससे किसी भी शिकारी को किक मारकर ये अपना बचाव करते हैं. कैसोवरी 50 किमी/घंटे (30 मील/घंटे) की रफ़्तार से दौड़ते हैं और 1.5 मीटर (5 फ़ीट) की ऊँचाई तक कूद सकते हैं.
10. तस्मानियाई देशी मुर्गी (Tasmanian Native-Hen)
तस्मानियाई देशी मुर्गी (Tasmanian Native-Hen) यह एक उड़ान रहित रेल (rail – जमीन पर रहने वाला पक्षी) है, जो ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया राज्य (Tasmania State) में पाया जाता है. ये आमतौर पर खेत, घास के मैदान और दलदली क्षेत्रों में निवास करते हैं. इनका शरीर भारी होता है और सामान्यतः इनकी लंबाई 43 से 51 सेमी (17 से 20 इंच) तक होती है. इनके पंखों का आकार छोटा होता है, जो इन्हें उड़ने में समर्थ नहीं बनाता. मगर दौड़ते समय संतुलन बनाये रखने ये छोटे पंख मददगार होते हैं. तस्मानियाई देशी मुर्गी काफ़ी तेज दौड़ते हैं, इनके दौड़ने की रफ़्तार अधिकतम 30 मील/घंटे तक हो सकती है.
Friends, आशा है आपको “Top 10 Flightless Birds In The World Information In Hindi” रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. “Aisa Kaun Sa Pakshi Hai Jo Ud Nahin Sakta” जैसी अन्य रोचक जानकारियाँ पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.
पढ़ें :
दुनिया के 10 खतरनाक और डरावने स्थान
इन 10 देशों में भारतीयों बिना वीज़ा के कर सकते हैं सैर
इन 5 देशों के पास नहीं है अपनी ख़ुद की करेंसी